कर कोशिश इस बार तू की ,
हर कोशिश तेरी नाकाम नही होगी,
तेरे हारने से तेरी हार नही होगी ,
कर मेहनत इतनी की ये हार तेरी अंतिम हार नही होगी ,
हार भी हिस्सा है उस जीत का
कर कोशिश- ए-बन्दे किसी दिन
ये हार ही तेरी जीत में तब्दील होगी।
कर कोशिश का मंत्र तेरे प्राणो ने सांस भरता है ,
हर बार की तरह इस बार भी नया उत्साह भरता है
हारने से तेरा मनोबल कम नही होगा ,
क्योंकी कर कोशिस का मंत्र सदैव तेरे संग होगा।
गहरी नींव निशानी मजबूत मकान की होगी ,
इसी तरह ये हार ही निशानी तेरी अगली जीत की होगी
कर कोशिश इस बार तू की हर कोशिश तेरी नाकाम नही होगी ---
- कवि कुुँवर मनोज सिंह
©Do not copy paste without author's permission ®7597566313

Sahi h
ReplyDelete